aaj kaadam swachta ki or essay in Hindi
Answers
Nibandh
स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है।यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में पराम्भ की गई है ।जो देश के प्रत्येक गली गांव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है।
Explanation:
रूपरेखा=
प्रस्तावना, स्वछता के ओर हमारे कदम, हमारी जागरूकता, उपसंघार
प्रस्तावना= हमें अपने आस पास की स्थानों
को साफ सुथरा रखना चाहिए।और लोगों को
स्वछता के ओर जागरुक करना चाहिए।
जिससे हमारा देश स्वछ , सुन्दर और सम्पन्न
रहे।
स्वछता के ओर हमारे कदम= भारत के प्रत्येक
मनुष्य के अन्दर अपने देश के लिए अपनत्व
की भावना होनी चाहिए।
जागरूकता हमारी= हमें अपने देश को
स्वछ बनाने के लिए जागरूक होने की
आवश्यकता है ।
उपसंघार= भारत को कुङा मुक्त करना बस
हमारा काम नहीं बल्कि यह हमारा देश के
प्रति कर्तव्य है।