Hindi, asked by mri17, 11 months ago

aaj ke vidyarthiyon mein Sanskar ka girta hua star par Karan batate Hue sujhav dijiye​

Answers

Answered by maqsoodidrisi786
0

Answer:

mobile chin lo saare baccho ka automatically grades bad jaenge

Answered by kaashifhaider
0

आज के विद्यार्थियों में संस्कार के गिरने के कारण और सुझाव।

Explanation:

  1. आजकल के विद्यार्थी के हाथों में बचपन से ही स्मार्टफोन और इंटरनेट आ जाता है।
  2. इंटरनेट का इस्तेमाल वैसे तो बहुत लाभदायक चीज़ों में होता है परन्तु इसमें कई बार जो सामग्री उपलब्ध होती है वह बच्चों के लिए लाभदायक नहीं होती।
  3. माता पिता भी पहले की तरह बच्चों को समय नहीं दे पाते और वे क्या कर रहें है क्या देख रहे है , उनका व्यवहार कैसा है इसपर वह ध्यान नहीं देते।  
  4. इस प्रकार बच्चों में सही संस्कार नहीं पहुंच पाते।
  5. प्रमुख रूप से माता पिता का अत्यंत ही व्यस्त होना और बचपन से ही बच्चों को ध्यान न देना बहुत बड़ा कारण है।
  6. माता पिता को  अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर बच्चों के साथ समय व्यवतीत करें और उन्हें बचपन से ही संस्कार और अच्छे बातों की जानकारी दें।

Similar questions