aaj ke vidyarthiyon mein Sanskar ka girta hua star par Karan batate Hue sujhav dijiye
Answers
Answered by
0
Answer:
mobile chin lo saare baccho ka automatically grades bad jaenge
Answered by
0
आज के विद्यार्थियों में संस्कार के गिरने के कारण और सुझाव।
Explanation:
- आजकल के विद्यार्थी के हाथों में बचपन से ही स्मार्टफोन और इंटरनेट आ जाता है।
- इंटरनेट का इस्तेमाल वैसे तो बहुत लाभदायक चीज़ों में होता है परन्तु इसमें कई बार जो सामग्री उपलब्ध होती है वह बच्चों के लिए लाभदायक नहीं होती।
- माता पिता भी पहले की तरह बच्चों को समय नहीं दे पाते और वे क्या कर रहें है क्या देख रहे है , उनका व्यवहार कैसा है इसपर वह ध्यान नहीं देते।
- इस प्रकार बच्चों में सही संस्कार नहीं पहुंच पाते।
- प्रमुख रूप से माता पिता का अत्यंत ही व्यस्त होना और बचपन से ही बच्चों को ध्यान न देना बहुत बड़ा कारण है।
- माता पिता को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर बच्चों के साथ समय व्यवतीत करें और उन्हें बचपन से ही संस्कार और अच्छे बातों की जानकारी दें।
Similar questions