Hindi, asked by pg7777777, 2 months ago

आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें से किसी एक समस्या को कार्टून‌ बनाकर प्रस्तुत कीजिए और उसका संदेश लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
29

आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें से किसी एक समस्या को कार्टून‌ बनाकर प्रस्तुत कीजिए और उसका संदेश लिखिए।​

आज हमारा देश बहुत सारी समस्याओं के साथ जूझ रहा है , वर्तमान समय में देखा जाए तो हमारा देश ही क्या सारी दुनिया जूझ रही है | वह समस्या है , कोरोना महामारी जिसके कारण हर व्यक्ति परेशान है | बहुत से बेरोजगार हो गए है | देश को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है | सभी काम धन्धे बंद पड़े हुए है | लोग अपने घरों में बंद पड़े हुए है |

     आज के समय में अपनों के दुःख सुख में साथ देना भी मुश्किल हो गया है | बहुत से लोग अपने परिवार को खो चुके है | कोरोना महामारी ने सभी लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है |

संदेश :

कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हम सब को आपस से सहयोग देना होगा | अपनी सुरक्षा अपने आप करनी होगी | सरकार के द्वारा बनाए नियमों का पालन करना होगा | सामाजिक दूरी का पालन करना होगा | बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनना होगा |  आत्मनिर्भर बनकर हमें इस बीमारी को खत्म करना है |

Attachments:
Answered by madeducators3
15

हमारा देश समस्याओं

Explanation:

पानी के संकट से जूझता भारत

  • पानी की समस्या ने भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है.
  • जमीन के नीचे पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. साल दर साल गर्मी का पारा चढ़ रहा है और देश सूखे की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है.
  • दिहाड़ी मजदूर वृंदा कुमारी कड़ी धूप में बड़े धैर्य से बाल्टी और पानी की बोतलें लेकर नगर निगम के टैंकर का इंतजार कर रही हैं.
  • दिल्ली और आसपास के इलाकों में तीन दिन में एक बार यह टैंकर पानी लेकर आता है. जैसे ही टैंकर नजर आता है प्यासे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और अफरा तफरी मच जाती है.  
  • लोग पानी के टैंकर से अपने बर्तन भरने के लिए धक्कामुक्की करने लगते हैं. वृंदा बताती हैं, "कई बार हम खाली हाथ लौटते हैं और पानी खरीदना पड़ता है जो महंगा है. हमारे पास रास्ता ही क्या है.
  • हमारे घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और सरकारी हैंड पंप जो लगे हैं वो काम नहीं करते." पश्चिमी दिल्ली में दुकान चलाने वाले पदम गुप्ता भी पानी की कमी का रोना रोते हैं, "पीने के पानी की कमी से हमारे रोज के काम में बड़ी बाधा आती है. गरीब लोगों के कई इलाकों में तो और भी दिक्कत है,
  • इतनी गर्मी में बगैर पानी के रह पाना बेहद मुश्किल है."
Similar questions