Political Science, asked by anandkumarsingh1058, 1 year ago

आज की चीन अर्थव्यवस्था नियंत्रित अर्थव्यवस्था से किस तरह अलग है?

Answers

Answered by TbiaSupreme
21

"आज की चीनी अर्थव्यवस्था नियंत्रित अर्थव्यवस्था से बिल्कुल भिन्न है। आर्थिक शक्ति के रूप में चीन के उदय ने सारे विश्व को चौंका दिया है । अपनी तेज आर्थिक वृद्धि के कारण जहां चीन विश्व की शक्ति का तीसरा बड़ा केंद्र बन रहा है वहीं जानकारों का मानना है कि 2040 तक वो अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा ।

1970 के दशक में चीन ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसके कारण उसकी अर्थव्यवस्था एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हुई ।

1970 के दशक में चीन ने अमेरिका से संबंध बनाकर अपने लिए विदेशी व्यापार का रास्ता खोला और 1973 में चीन के प्रधानमंत्री ने कृषि, उद्योग और विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास के लिये नये प्रस्ताव रखे । 1978 में तत्कालीन नेता ने देश में आर्थिक सुधारों की घोषणा की और खुले द्वार की नीति की घोषणा की । 1982 में खेती का निजीकरण किया गया उसके बाद 1988 में उद्योगों का निजीकरण किया गया । व्यापार के नए कानून तथा विशेष आर्थिक क्षेत्र के निर्माण से विदेशी व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और चीन पूरे विश्व में विदेशी निवेश के लिए सबसे आकर्षक देश बन गया । अब चीन के पास विदेशी मुद्रा का विशाल भंडार है । सन 2001 में चीन विश्व व्यापार संगठन में शामिल हो गया इस तरह दूसरे देशों के लिए अपनी अर्थव्यवस्था खोलने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया ।

चीन क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर एक ऐसी जबरदस्त आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है कि सभी उसका लोहा मानने लगे हैं ।

"

Answered by Yashrathore24
6

Answer: i hope this answer is try to help you

Explanation:

Attachments:
Similar questions