Psychology, asked by nsgmailcom5951, 1 year ago

परीतोषण के विलंब से क्या तात्पर्य है ? इसे क्यों वयस्कों के विकास के लिए महत्वपूर्ण समझा जाता है ?

Answers

Answered by TbiaSupreme
10

किसी व्यक्ति द्वारा स्वयं की आवश्यकताओं की पूर्ति के विलंबन करने या आस्थगित करने की क्रिया को ही परीतोषण का विलंब कहा जाता है। आवश्यकताओं पर किए गए परितोषण को आस्थगित या विलंबित करने से को आत्म-नियंत्रण का पाठ मिलता है। दीर्घ कालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आत्म-नियंत्रण का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसीलिए इसे प्राथमिकता दी जाती है।

Similar questions