Political Science, asked by bansalvarun352, 1 year ago

आसियान समुदाय के मुख्य स्तंभो और उनके उद्देश्यों के बारे में बताएं I

Answers

Answered by TbiaSupreme
23

"आसियान समुदाय की मुख्य स्तंभ और उसके उद्देश्य इस प्रकार हैं -

(1) बैंकॉक घोषणा- 1967 में 5 देशों ने बैंकॉंक में घोषणा करके आसियान की स्थापना की । यह देश हैं इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर और थाईलैंड । आर्थिक विकास को तेज करना वह उसके जरिए सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की ओर बढ़ना इनका प्रमुख उद्देश्य रहा है ।

(2) आसियान शैली- यूरोपीय संघ की तरह आसियान स्वयं को एक बहुराष्ट्रीय संगठन बनाने या उसकी तरह व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेने का लक्ष्य नहीं रखा बल्कि अनौपचारिक, टकराव-रहित और सहयोगात्मक मेल मिलाप करके एक नया उदाहरण पेश किया है । इसे ही आसियान शैली कहा जाता है  ।

(3) 2003 में उद्देश्यों का विस्तार- दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाले संगठन के सदस्य देशों ने अपने उद्देश्यों को आर्थिक और सामाजिक दायरे से ज्यादा व्यापक बनाया है । 2003 में आसियान सुरक्षा समुदाय, आसियान आर्थिक समुदाय और आसियान सामाजिक-सांस्कृतिक समुदाय इन तीन स्तंभों के आधार पर आसियान समुदाय बनाया ।  

(4) सुरक्षा समुदाय- आसियान ने सुरक्षा समुदाय भी बनाया जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय विवादों को सैनिक टकराव तक ना ले जाकर बातचीत के स्तर पर सुलझा लेना है । वर्ष 2003 तक आसियान के सदस्य देशों ने अनेक समझौते किये जिसमे शांति, स्वच्छता, सहयोग को बढ़ावा देने और देशों की आपसी संप्रभुता का सम्मान करने पर जोर दिया गया ।

"

Answered by Yashrathore24
12

Answer:

This is the answer

Explanation:only for u

Attachments:
Similar questions