‘ आसियान विजन- 2020 ‘ की मुख्य-मुख्य बातें क्या है?
Answers
Answered by
70
"आसियान तेजी से विकास करता हुआ एक महत्वपूर्ण संगठन है । इसके ‘विजन दस्तावेज 2020’ में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आसियान की बहुआयामी भूमिका को प्रमुखता दी गई है ।
इस दस्तावेज नहीं इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि आसियान द्वारा टकराव की जगह बातचीत को प्राथमिकता दी जायेगी । इसी नीति पर काम करते हुये आशियान ने कंबोडिया से टकराव को समाप्त किया, पूर्वी तिमोर के संकट को संभालने में भी सफलता हासिल की तथा पूर्वी एशियाई सहयोग पर बातचीत के लिए 1999 से नियमित रूप से वार्षिक बैठक का आयोजन किया जाता रहा है।
"
Similar questions