Hindi, asked by chandra14676, 3 months ago

आज का काम कल पर क्यों नहीं टालना चाहिए ??​

Answers

Answered by bhatiamona
8

आज का काम कल पर इसलिए नहीं टाला जाना चाहिए क्योंकि समय का कोई भरोसा नहीं होता। यह जरूरी नहीं कल का आने वाला समय कैसा हो, इसलिए जो भी काम करना है, वह जल्दी से जल्दी कर लेना चाहिए। कल के भरोसे काम को टालने वाले हमेशा काम को टालते ही रहते हैं। इससे हमारी टालने की प्रवृत्ति विकसित होती है। यदि हम अपना काम तुरंत करने की प्रवृत्ति विकसित करेंगे तो हमें इसकी आदत पड़ेगी और हम किसी कार्य के प्रति लापरवाह नही होंगे।

Similar questions