Hindi, asked by archasnair15, 10 months ago

आज की परिस्थिति व माहौल में एक जागरूक नागरिक की भूमिका पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
2

[आज की परिस्थिति व माहौल में एक जागरूक नागरिक की भूमिका पर दो मित्रों के बीच संवाद]

{आज की परिस्थिति व माहौल को लेकर दो मित्रों सचिन और राहुल के बीच संवाद हो रहा है}

सचिन : राहुल, आजकल हमारे देश का माहौल ठीक नही चल रहा। हम देशवासी कितने असहनशील हो गये हैं, जरा-जरा सी बात पर उत्तेजित जाते हैं। ऐसा लगता है, देश के नागरिकों में जागरूकता की कमी है। तुम्हारी नजर में एक जागरूक नागरिक कैसा होना चाहिए?

राहुल : एक जागरूक नागरिक वैसा होना चाहिए जो अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो। जो सच और झूठ की पहचान करना जानता हो। जिसे अपनी देश और अपने आस-पास हो रही घटनाओं की जानकारी हो। जो एक अच्छे नागरिकों के सारे कर्तव्य निभाना जानता हो।

सचिन : अच्छा एक जागरूक नागरिक की और क्या-क्या भूमिका है होती हैं?

राहुल : एक जागरूक नागरिक की अनेक भूमिकाएं हैं। वह अपने देश के संविधान का सम्मान करता हो और संविधान के नियम-कानूनों का पालन करता हो। वह अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सचेत हो और किसी भी अनुचित बात को बर्दाश्त नहीं करता हो।

सचिन : यह बात तो तुमने ठीक कही इसके अलावा एक जागरूक नागरिक में और कौन से गुण होने चाहिए?

राहुल : एक जागरूक नागरिक वह होता है जो देश के विकास में अपना पूरा योगदान देता है। अपने देश की माटी से प्रेम करने वाला हो और अपने देश के इतिहास, भाषा, संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करने वाला व्यक्ति अपने आप में एक जागरूकता का उदाहरण है।

सचिन : धन्यवाद राहुल! तुमसे बहुत अच्छी बातें मालुम हुईं। मै भी अपने देश का एक अच्छा और सच्चा जागरूक नागरिक बनने की पूरी कोशिश करूंगा।

राहुल : बहुत अच्छे। काफी अच्छे विचार हैं तुम्हारे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कश्मीर समस्या पर संवाद लेखन

https://brainly.in/question/3336944

═══════════════════════════════════════════

'कोरोना" विषय पर दो मित्र राम और मोहन का  संवाद।

https://brainly.in/question/17431378

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions