मिठाईवाला या दादी माँ के विषय में 10 वाक्य तिखो।
Answers
Answer:
मेरी दादी माँ मेरी सबसे प्यारी सहेली है। माता-पिता चूंकि काम करते हैं। अतः दादी माँ ही मेरा ख्याल रखती हैं। छोटे से ही दादी माँ की ममता की छाया मेरे साथ रही हैं। उनसे मैं अपने दिल की हर बात करती हूँ। वे मेरी हर बात को धैर्य से सुनती हैं। मेरी परेशानियाँ के हल भी उनके पास उपलब्ध रहते हैं। वे मुझे कभी अकेली नहीं छोड़ती हैं। पढ़ाई से लेकर खेलकूद में वे मेरे साथ रहती हैं। उनका प्यार-दुलार कभी मेरी पढ़ाई के आड़े नहीं आया है। वह बहुत अनुशासन प्रिय हैं और मुझे भी अनुशासन में रखती है।
प्लीज मुझे फॉलो कर
• दादी मा
• मेरी दादी मा मुझे बहुत प्रिय है ।
• मेरी दादी मा बहुत मेहनती है ।
• ७० वर्ष की आयु में भी उनके शरीर में बहोत फुर्ती है ।
• वे मुझे इतिहास की अच्छी- अच्छी कहानियां सुनाती हैं।
• दादी मा मुझे पढ़ने में मेरी मदद करती हैं।
• मेरी दादी मुझे पुराने खेल खेलना सिखाती है।
• मेरी दादी मा बहोत दयालु है।
• मेरे लिए वह कई अच्छी चीज़े मुझे घर पर बना कर देती है।
• वह मुझे रोज़ पार्क घूमने ले जाती हैं।
• मेरी दादी मा मुझसे बहुत प्यार करती हैं।