Hindi, asked by amitarora175730, 1 month ago

आज करना है जिसे, करते उसे हैं आज ही।

सोचते कहते हैं जो कुछ कर दिखाते हैं वही ।।

मानते जी की हैं सुनते हैं, सदा सबकी कही।

जो मदद करते हैं अपनी इस जगत में आप ही ॥

भूलकर भी दूसरों का मुँह कभी तकते नहीं।

कौन ऐसा काम है, वे कर जिसे सकते नहीं॥

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(क) कर्मवीर समय का सदुपयोग किस तरह करते हैं?

(i) हर काम को समय पर करते हैं।

(ii) आज का काम कल पर नहीं छोड़ते।

(iii) बेकार की बातों में समय बरबाद नहीं करते

(iv) आलस्य में समय नहीं गॅवाते हैं।

(ख) कर्मवीर के काम करने के तरीके की प्रमुख विशेषताएँ हैं

(i) वे जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं, वे बेकार की बातों में समय बर्बाद नहीं करते

(ii) वे किसी के बहकावे में नहीं आते, मन में जो सोचते हैं वही करते हैं।

(iii) वे उचित काम को ही करते हैं।

(iv) वे वीरता के कार्य करते हैं, मुसीबतें आने पर कभी हिम्मत नहीं हारते

ग) ‘भूलकर भी दूसरों का मुँह कभी तकते नहीं’ पंक्ति का भावार्थ है

(i) वे दूसरों की मदद के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठते

(ii) वे दूसरों की मदद नहीं लेते।

(iii) वे दूसरों की सलाह नहीं मानते

(iv) वे दूसरों से कोई उम्मीद नहीं रखते

(v) उपर्युक्त सभी



(घ) कर्मवीर की दो मुख्य विशेषताएँ हैं

(i) वे कर्मवीर तथा स्वाभिमानी होते हैं

(ii) वे दृढ़ संकल्पी होते हैं, वे समय का सदुपयोग करते हैं

(iii) उनकी कथनी-करनी एक जैसी होती है।

(iv) वे किसी की मदद लेने की उम्मीद में बैठे नहीं रहते

(ड़) ‘आज’ शब्द क्या है l

(i) विशेषण

(ii) अव्यय

(iii) संज्ञा

(iv) वाक्य

(च) ‘जगत’ शब्द का पर्यायवाची है l

(i) संसार

(Ii) विश्व

(Iii) लोक

(Iv) सभी
can any one help me plz ​

Answers

Answered by shishir303
2

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछ गए प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...

(क) कर्मवीर समय का सदुपयोग किस तरह करते हैं?

(ii) आज का काम कल पर नहीं छोड़ते।

(ख) कर्मवीर के काम करने के तरीके की प्रमुख विशेषताएँ हैं

(i) वे जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं, वे बेकार की बातों में समय बर्बाद नहीं करते

(ग) ‘भूलकर भी दूसरों का मुँह कभी तकते नहीं’ पंक्ति का भावार्थ है

(i) वे दूसरों की मदद के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठते

(घ) कर्मवीर की दो मुख्य विशेषताएँ हैं

(ii) वे दृढ़ संकल्पी होते हैं, वे समय का सदुपयोग करते हैं

(ड़) ‘आज’ शब्द क्या है l

(ii) अव्यय

(च) ‘जगत’ शब्द का पर्यायवाची है l

(Iv) सभी

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions