'आज मैं सुबह उठकर सैर पर गया' इस प्रकार पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग करते हुए अपनी एक
दिन की दिनचर्या लिखिए-
.....
Answers
Answered by
7
Answer:
आज मैं सुबह उठकर सैर पर गया | सैर से आने के बाद मैंने ना-धोकर नाश्ता किया | उसके बाद मैंने अपने विद्यालय जाने के लिए अपने बस्ते में किताबें भरी | दोपहर के दिन मैं पाठशाला गया | पाठशाला शाम को खत्म हुई | शाम को मैं घर आया | हाथ-पैर धोकर मैंने नाश्ता ग्रहण किया और टेलीविजन देखने लगा | देखते-देखते रात हो गई और मैंने खाना खाया और रात को आराम से सो गया |
यह थी मेरी दिनचर्या|
Similar questions