आज मैं यहाँ बैठकर सोच रहा हूँ कि हमारी पृथ्वी पर भी विज्ञान तेजी से उन्नति कर रहा है। उद्योगों के विकास से मशीनों की संख्या बढ़ रही है। मशीनों और कारखानों से वातावरण दूषित हो रहा है। वह सब अगर जारी रहा और ज्यादा मात्रा में हुआ तो पृथ्वी पर भी ऐसे ही दिन आने में देर नहीं लगेगी। आज भी पृथ्वी पर कैन्सर, दिल की बीमारियाँ, तनाव के कारण होने वाली बीमारियाँ, ब्लड शुगर आदि उस भविष्य का संकेत है। इस ग्रह के लोग इन सभी मुसिबतों से गुजर चुके हैं। लेकिन इन पर ध्यान नहीं दिया। अब स्थिति यह है कि अगर तुरंत कोई उपाय नहीं किया गया तो शायद यहाँ से इंसानों का नामो-निशान मिट जाएगा। बस यहाँ होंगी उंची इमारतें, बड़े-बड़े कारखाने चिमनियाँ और दैत्याकार मशीनें। पद्यांशा में प्रयुक्त मुहावरा दूदकर उसका अर्थ लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
please Mark me as brainliest
Answered by
1
Answer:
i don't hindi sorryy bro and thanks for points
Similar questions