Economy, asked by tejamummidi7298, 1 year ago

आजीविका को धारणीय बनाने के लिए कृषि का विविधीकरण क्यों आवश्यक है?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

आजीविका को धारणीय बनाने के लिए कृषि का विविधीकरण आवश्यक है क्योंकि :  (1) पूरी तरह कृषि पर निर्भर रहने से अधिक जोखिम है।  

(2) विविधीकरण इसलिए भी आवश्यक है ताकि जोखिम को कम किया जा सके तथा धारणीय जीवन स्तर प्राप्त किया जा सके।

(3) सिर्फ कृषि से पूरे वर्ष कार्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है इसलिए कृषि में विविधीकरण आवश्यक है।

(4) ग्रामीण क्षेत्र से निर्धनता उन्मूलन के लिए विविधीकरण आवश्यक है।

कृषि विविधीकरण दो प्रकार का होता है :  फसलों के उत्पादन विविधीकरण तथा  कृषि के साथ गैर कृषि कार्यों का विविधता; जैसे मत्स्य पालन, मुर्गी तथा पशुपालन।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सरकार द्वारा ग्रामीण बाजारों के विकास के लिए किए गए प्रयासों की व्याख्या करें।

https://brainly.in/question/12324658

गरीबों की ऋण आवश्यकताएँ पूरी करने में अतिलघु साख व्यवस्था की भूमिका की व्याख्या करें।

https://brainly.in/question/12324646

Similar questions