Economy, asked by divesh8130, 1 year ago

कृषि विपणन प्रक्रिया की कुछ बाधाएँ बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

कृषि विपणन प्रक्रिया की कुछ बाधाएँ निम्न प्रकार से हैं :  

(1) किसानों में संगठन का अभाव।

(2) बिक्री के लिए कम अतिरेक।

(3) उपज की निम्न कोटि।

(4) मध्यस्थों की अधिकता।

(5) सुरक्षित भंडार गृहों का अभाव।

(6) वित्तीय सुविधाओं का अभाव।

★★कृषि विपणन से अभिप्राय है उन समस्त प्रक्रियाओं से लगाया जाता है जिनके द्वारा कृषि उपज उपभोक्ताओं तक पहुंचती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भारत के ग्रामीण विकास में ग्रामीण बैंकिग व्यवस्था की भूमिका को आलोचनात्मक मूल्यांकन करें।

https://brainly.in/question/12324649

कृषि विपणन से आपका क्या अभिप्राय है?

https://brainly.in/question/12324660#

Similar questions