Hindi, asked by raj508039, 9 months ago

आज विश्व में कहीं भी संदेश भेजते और दोनों का का एक बड़ा सदा साधन इंटरनेट है पंछी और बादल की चिड़िया चिट्ठी कि कल तुलना इंटरनेट से करने हुए 10 पंक्तियां लिखिए​

Answers

Answered by anshikasinghanshu99
5

Answer:

आज विश्व में कहीं भी संवाद भेजने और पाने का एक बड़ा साधन इंटरनेट है। इससे व्यक्ति जब चाहे, जहाँ चाहे, घर बैठे-बैठे बात कर सकता है। अपने विचार लिखकर भेज सकता है और साथ ही दूसरे का उत्तर भी पा सकता है। दूसरी ओर बादल व पक्षियों की चिट्ठियाँ शांत हैं। वे चुपचाप बहकर अपना ईश्वरीय संदेश दूर-दराज के देशों तक पहुँचा कर विश्व-बंधुत्व की भावना फैलाना चाहते हैं। ये पूर्णतया मौन रहते है। इनके अंतर्मन की आवाज व ईश्वर के संदेश को प्रकृति अर्थात् पेड़-पौधे, पानी और पहाड़ समझ लेते हैं लेकिन मनुष्य उनका संदेश समझने में असमर्थ रहता है

Similar questions