Hindi, asked by basavkomalneeru0, 6 months ago

आजकल घर में कैसे वक्त बिता रहे हो लिखिए tell in hindi long.....I will mark u as brainliest.........​

Answers

Answered by deepalsable44
0

Answer:

न स्कूल की मस्ती ना कोचिंग, ना दोस्तों से मिलना, ना ही बाहर जाकर खेलना, घरों में हैं मम्मी पापा तो पढ़ाई के संग घर ही है मस्ती का ठिकाना... लॉकडाउन के चलते बच्चे स्ट्रीट फूड, रोडसाइड मंचिंग और बर्गर पिज़्ज़ा से दूर हैं और घर पर ही रह रहे हैं। ऐसे में बच्चे घर में उदास ना हो इसके लिए अभिभावकों ने अपनी कमर को कस लिया है वह बच्चों संग खुद बच्चा बन उनको नए-नए रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रख रहे हैं तो वहीं उनके पसंदीदा पकवानों को घर पर ही तैयार कर उनके संग लुत्फ उठा रहे हैं।

राजधानी के घरों में बच्चे ड्रवाइंग, पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग, बेकिंग कर अपने दिन को सार्थक बना रहे हैं। अमीनाबाद निवासी सरिता शर्मा और पूजा का कहना है कि इन दिनों घर में बच्चों को रोकना एक मुश्किल काम है। माल सिनेमाघर और पार्क बंद होने से बच्चे कहीं जा नहीं पा रहे हैं जिस कारण साइकिलिंग कर पा रहे हैं और ना ही आउटडोर गेम्स खेल पा रहे हैं ऐसे में उन को रिझाने के लिए हम लोग को आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।

Explanation:

Hope It Will Help You................

Similar questions