Hindi, asked by nidhisakhare68, 6 months ago

*आजकल विकास की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए युवा-वर्ग में प्रतिस्पर्धा की भावना का होना कितना ज़रूरी है ?"​

Answers

Answered by prashantkumarcoc
7

प्रतियोगितासे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। इस प्रतिस्पर्धा से उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। यह कहना है बोकारो इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के उपमहाप्रबंधक अरविंद प्रसाद का। वे कैराली पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में आयोजित वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। चूंकि इससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि इसी मानसिक विकास के चलते आगे चलकर विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ साथ स्कूल का भी नाम रौशन करते हैं। इससे पूर्व कैराली स्कूल समिति के अध्यक्ष पीके जॉर्ज, उपाध्यक्ष मि कोशी वर्गिस, सचिव वासुदेवन नामुद्रीपाड़, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने भी वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इसके अलावा नाट्य मंचन करने के साथ ही प्रतियोगिता में विजेता हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्राचार्या नवनीता भट्टाचार्या ने किया।

___MARK ME BRAINLIST___

Answered by damansohi30
0

Answer:

this not complete explained

Similar questions