Science, asked by rajaknikhil71, 6 months ago

आक्सी श्वसन और अनाक्सी श्वसन में चार अंतर लिखिये।​

Answers

Answered by shishir303
16

आक्सी श्वसन और अनाक्सी श्वसन में चार अंतर इस प्रकार हैं...

  1. ऑक्सी श्वसन आक्सीजन की उपस्थिति में होता है जबकि अनॉक्सी श्वसन में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  2. ऑक्सी श्वसन में भोजन का पूर्ण रूप से ऑक्सीकरण हो जाता है जबकि अनाक्सी श्वसन में भोजन का पूर्ण ऑक्सीकरण नहीं होता।
  3. ऑक्सी श्वसन में क्रिया के फल स्वरुप अंत में कार्बन डाइऑक्साइड और जल तथा ऊष्मीय ऊर्जा बनती है जबकि अनॉक्सी श्वसन में क्रिया के फलस्वरुप अंत में कार्बन डाइऑक्साइड तथा लैक्टिक अम्ल बनता है।
  4. ऑक्सीजन उच्च वर्ग के प्राणियों में पाया जाता है, जबकि अनॉक्सी श्वसन निम्न वर्ग के प्राणियों में पाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by dushyantkr8858
1

Explanation:

,आक्सी श्वसन और अनाक्सी श्वसन में चार अंतर लिखिये

Similar questions