आकृति 9.25 में, चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD परस्पर बिन्दु 0 पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि है। यदि है, तो । दर्शाइए कि
(i)
(ii)
(iii) या ABCD एक समांतर चतुर्भुज है।
[संकेत:D और B से AC पर लम्ब खींचिए।]
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
प्रश्न के भाग 2 में गलती है : हमें सिद्ध करना है (ii) ar (DCB) = ar (ACB)
दिया है :
चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD परस्पर बिन्दु O पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि OB = OD हैं।
सिद्ध करना है :
(i) ar (DOC) = ar (AOB)
(ii) ar (DCB) = ar (ACB)
(iii) DA || CB या ABCD एक समांतर चतुर्भुज है।
रचना :
D और B से AC पर लम्ब खींचते हैं।
DE ⊥ AC तथा BF ⊥ AC
उपपत्ति :
(i) ΔDOE तथा ΔBOF में,
∠DEO = ∠BFO (प्रत्येक कोण 90° है)
∠DOE = ∠BOF (शीर्षाभिमुख कोण)
OD = OB (दिया है)
∴ ΔDOE ≅ ΔBOF (AAS सर्वांगसमता नियम द्वारा)
तब , DE = BF (CPCT द्वारा) — (i)
साथ ही , ar(ΔDOE) = ar(ΔBOF) ........(ii)
(दो सर्वांगसम त्रिभुजों का क्षेत्रफल बराबर होता है।)
अब,
ΔDEC तथा ΔBFA में,
∠DEC = ∠BFA (प्रत्येक कोण 90° है)
CD = AB (दिया है)
DE = BF (भाग (i) से)
∴ ΔDEC ≅ ΔBFA (RHS सर्वांगसमता नियम द्वारा)
तब , ar(ΔDEC) = ar(ΔBFA) ........(iii)
(दो सर्वांगसम त्रिभुजों का क्षेत्रफल बराबर होता है।)
समी (ii) तथा (iii) को जोड़ने पर ,
ar(ΔDOE) + ar(ΔDEC) = ar(ΔBOF) + ar(ΔBFA)
अतः ar (DOC) = ar (AOB)
(ii) ar(ΔDOC) = ar(ΔAOB)
∴ ar(ΔDOC) + ar(ΔOCB) = ar(ΔAOB) + ar(ΔOCB)
(दोनों पक्षों में ar(ΔOCB) जोड़ने पर)
⇒ ar(ΔDCB) = ar(ΔACB)
(iii)
चूंकि, (ΔDCB) तथा (ΔACB) समान क्षेत्रफल तथा समान आधार रखते हैं। अतः
(ΔDCB) तथा (ΔACB) समान समांतर रेखाओं के मध्य स्थित होंगे।
∴ DA || BC — (iv)
∠FBO = ∠EDO.....(v)
(ΔDOE ≅ ΔBOF )
∠FBA =∠EDC.....(vi)
(ΔDEC ≅ ΔBFA )
समी (v) तथा (vi) को जोड़ने पर
∠FBO + ∠FBA = ∠EDO + ∠EDC
अतः ∠ABD = ∠CDB
∴ DC || AB
अतः ABCD एक समांतर चतुर्भुज है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
D, E और F क्रमश: त्रिभुज ABC की भुजाओं BC, CA और AB के मध्य-बिन्दु हैं। दर्शाइए कि
(i) BDEF एक समांतर चतुर्भुज है। (ii)
(iii)
https://brainly.in/question/10572717
आकृति 9.24 में, ABC और ABD एक ही आधार AB पर बने दो त्रिभुज हैं। यदि रेखाखंड CD रेखाखंड AB से बिन्दु O पर समद्विभाजित होता है, तो दर्शाइए कि है।
https://brainly.in/question/10567521