History, asked by uditghosh7889, 11 months ago

आमेर के राजा जयसिंह के साथ मराठों के संबंध क्यों खराब हुए?

Answers

Answered by saurabhgraveiens
0

आमेर के राजा जयसिंह के संबंध मराठा से मुगलों के सहयोगी होने के कारण खराब हुआ |

Explanation:

जयसिंह ने मुगल बादशाह औरंगजेब के कहने पर शिवाजी के खिलाफ युद्ध करने और उन्हे क़ैद करके मुगल दरबार मे हाज़िर करने के लिए तैयार हो गया | जयसिंह को सेना प्रमुख और पूरा प्रशासनिक अधिकार दिया गया क्यूकी वो डक्कन के मुगल प्रमुख पर निर्भर ना रहना पड़े | उन्हो ने पूरी तैयारी की और शिवाजी के सारे दुश्मनो को इकट्ठा किया | जयसिंह की मुगलों मे अच्छी पकड़ होने के कारण मराठा और मुगल के बीच संबंध नही बन पा रहे थे |

Similar questions