आम शब्द का तत्सम शब्द क्या होगा
Answers
Answered by
11
AACHA LAGA THO BRILLIANSIT ANSWER PAR CLICK KARE AUR FOLLOW ME
Explanation:
: आम्र
Explanation : आम (Aam) का तत्सम शब्द आम्र है। तत्सम शब्द तत+सम से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है – उसके समान या ज्यों का त्यों। अर्थात् जो शब्द संस्कृत भाषा से हिन्दी में आए हैं और ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं, तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में यथावत् ले लिए गये हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे–अग्नि, वर्षा, श्लोक, कृष्ण, कृपा आदि तत्सम शब्द हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तत्सम, तद्भव शब्दों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए यहां अनेक तत्सम संबंधी प्रश्नों का महत्वपूर्ण संकलन है।
Answered by
7
Answer:
आम का तत्सम शब्द----
*आम--आम्र
Similar questions