Hindi, asked by pappusinha5517, 10 months ago

Aankhen Fer lena muhavare​

Answers

Answered by jayathakur3939
47

मुहावरा :- आंखें फेर लेना |

अर्थ:- पहले जैसा व्यवहार न रखना

वाक्य में प्रयोग :-उसे जब से नौकरी क्या मिली उसनें तो दोस्तों से क्या अपने माँ-बाप से भी आंखें फेर ली |

मुहावरे का अर्थ :-

ऐसे वाक्य होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। हम मुहावरों का प्रयोग करके  अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से सबके सामने रख सकते हैं |

Answered by swetatiwary654
9

Answer:

मुहावरे का अर्थ:- प्रतिकूल होना

वाक्य प्रयोग:- मुसीबत पड़ने पर आंखें फेर लेने वालों को सच्चा मित्र नहीं कहा जा सकता ।

Similar questions