aankhom se ojhal hona meaning and sentence
Answers
ankhon se ojhal hone ka matlab h door Ho Jana ya gayab Ho Jana for example - kuch Samay bat Kar wo ankhon se ojhal Ho gaya. hope this helps.
आंखो से ओझल होना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है गायब हो जाना अथवा दूर चला जाना।
हम इस मुहावरे को वाक्यों में कुछ इस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं:-
• अभी तो दिन के पांच ही बजे हैं लेकिन आज सूर्य बहुत जल्दी आंखो से ओझल हो गया
• उसकी मां ने उसे रुकने के लिए कहा था किंतु वाह अपने जिद पर अड़ा रहा और मां के आंखो से ओझल हो गया।
• बादल के कारण आज सूरज आंखो से ओझल हो गया है।
मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।
मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।