Hindi, asked by gaurav2831653, 11 months ago

aap ka telephone lagbhag 15 dino se Kharab Hai Iski Shikayat karte hue Mahanagar Telephone Nigam Limited ke mahaprabandhak ko Patra likhiye​

Answers

Answered by dcmohantyadvocate
2

Answer:शिकायत पत्र लिखना एक ऐसा काम है, जो हम सभी को जीवन में कभी न कभी करना पड़ता है। चाहे आप किसी कंपनी के उत्पाद या सर्विस से असंतुष्ट हो, एक विनम्र शिकायती पत्र से फर्म के साथ इसे परस्पर लाभ का ध्यान रखते हुए सामान्य तौर पर सुलझाया जा सकता है। एक शिकायती पत्र लिखना जटिल और परेशान करने वाला नहीं होना चाहिए - आपको बस सारे तथ्यों को सफाई से आगे रख कर, विनम्रता से उसके समाधान का निवेदन करना है।

Explanation:शिकायत पत्र लिखना एक ऐसा काम है, जो हम सभी को जीवन में कभी न कभी करना पड़ता है। चाहे आप किसी कंपनी के उत्पाद या सर्विस से असंतुष्ट हो, एक विनम्र शिकायती पत्र से फर्म के साथ इसे परस्पर लाभ का ध्यान रखते हुए सामान्य तौर पर सुलझाया जा सकता है। एक शिकायती पत्र लिखना जटिल और परेशान करने वाला नहीं होना चाहिए - आपको बस सारे तथ्यों को सफाई से आगे रख कर, विनम्रता से उसके समाधान का निवेदन करना है।


gaurav2831653: ye nahi
gaurav2831653: ye
Answered by KrystaCort
10

खराब टेलीफोन की शिकायत हेतु पत्र।

Explanation:

सेवा में,

महाप्रबंधक महोदय जी,

टेलीफोन निगम लिमिटेड,

नई दिल्ली-110025

विषय: खराब टेलीफोन की शिकायत हेतु पत्र।

महोदय जी,

मैं अमित कुमार जोकि क्षेत्र जनकपुरी डी ब्लॉक का रहने वाला हूं, ने आपकी कंपनी का दूरभाष ले रखा है। लगभग 15 दिन से यह टेलीफोन चल ही नहीं रहा है ना इस पर किसी के फोन आ रहे हैं और ना ही किसी के पास फोन जा रहे हैं। चूँकि हमारे पास केवल यही एक टेलीफोन है इसलिए हमें इसके खराब होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मैंने पहले भी आप के दफ्तर में अर्जी लगाई है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया कर हमारे टेलीफोन को जो कि 15 दिन से खराब हो रखा है ठीक किया जाए।

धन्यवाद

अमित कुमार

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions