Hindi, asked by laxmi9714, 1 year ago

aap ko Pehli Baar pradhanacharya Ke Haathon Puraskar prapt hua hai aapko is Anubhav ko Mitra ko Patra likhkar bataiye​


29Aisha: thanks for following dear
29Aisha: ☺.

Answers

Answered by 29Aisha
65
पता (address)
17 फरवरी 2019

प्रिय मित्र, स्नेहा ।

आशा करती हूं कि तुम सब ठीक होगे । मै भी पूरी तरह ठीक हूं। मै यह पत्र अपनी खुशी तुम्हारे साथ बांटने के लिए लिख रही हूं। मैने तुम्हे बताय़ा था की हमारे विद्यालय मे पेंटिग कोम्पिटीशन हुआ था। उसमे मै प्रथम आय़ी व पहली बार मैने उपप्रधानाचार्य जी से पुरस्कार प्राप्त किया पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मै बहुत उत्सुक थी । मै अपने फोटोज भी भेज रही हूं। देखकर उत्तर अवश्य देना ।
बड़ो को मेरा नमस्कार कहना व छोटो को स्नेह देना ।

तुम्हारी प्रिय मित्र
नाम........



i hope thats helpful for u.




laxmi9714: thank you
Vhd324: Thanmxxx
29Aisha: plz mark as brainlist
Answered by sweetyjindal1996sj
4

Answer:

वह पत्र जो हम अपने संबंधी को लिखते हैं और इन को अनौपचारिक पत्र कहते हैं।

Explanation:

भेजने वाले का पता

दिनांक

प्रिय मित्र,

तुम कैसे हो? आशा आशा करती हूं कि तुम वहां एक होंगे। यह पत्र मैं तुम्हें एक अच्छी खबर देने के लिए लिख रही हूं। कुछ दिन पहले हमारे विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें मैं विजेता रही। आज उस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने का आयोजन किया गया और मुझे पुरस्कार देने वाले हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी थे। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस सुनहरे अवसर को अनुभव करने का मौका मिला। मैं तुम्हें इस उत्सव की कुछ तस्वीरें भेज रही हूं, देखना और मुझे बताना कि तुम्हें कैसी लगी।

तुम्हारी प्रिय मित्र

अपना नाम लिखे

Similar questions