aap school se picnic gaye the Uske bare mein batate Hue Apne bade bhai ko Patra likho
Answers
aap school se picnic gaye the Uske bare mein batate Hue Apne bade bhai ko Patra likho
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2019
प्रणाम बड़े भैया,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, आप भी स्वस्थ होंगे। मेरा अब मन लग गया है छात्रावास में| मैं आपको इस पत्र के माध्यम से आपको चाहता हूँ की हमें स्कूल से पिकनिक लेकर गए थे| शिमला के आगे कुफ्री नाम की जगह पर लेकर गए थे | हमें बहुत मजे किए , मैंने वहाँ बर्फ़ देखी| सब बर्फ़ में खेल रहे थे | हम सब ने मिलकर खाना खाया और मिलकर गेम्स भी खेली | बहुत मज़ा आया | वहाँ सुन्दर-सुन्दर पहाड़ियां थी देख कर बहुत अच्छा लग रहा था एक दम शान्तिः सी बनी हुई थी| आप अपना ध्यान रखना | छुट्टियों में मिलते है |
आपका छोटा भाई,
राकेश |
पिकनिक से सम्बधित प्रश्न
https://brainly.in/question/7393768