Biology, asked by maahira17, 1 year ago

आप अपने घर, विद्यालय या अपने अन्य स्थानों के भ्रमण के दौरान जो अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं, उनकी सूची बनाएँ। क्या आप उन्हें आसानी से कम कर सकते हैं? कौन से ऐसे अपशिष्ट हैं जिनको कम करना कठिन या असंभव होगा?

Answers

Answered by zaid7441
0

Explanation:

धुआं

शोर

and wastes

and other may things like as

petrol diesel

Answered by nikitasingh79
3

घरेलू अपशिष्ट की सूची:  

(1) बचा हुआ या खराब खाद्य पदार्थ फलों एवं सब्जियों के अनुपयोगी भाग।

(2) साबुन के रेपर , शैंपू तेल, आदि की खाली बोतलें व पाउच, पुराने टूथब्रश, खाली पेस्ट, कपड़े धोने व नहाने से बना गंदा पानी।

(3) पुराने कपड़े जूते , चप्पल, खाली पॉलिश की डिब्बी।

(4) चॉकलेट , टॉफी आदि के रेपर।

(5) पेंसिल के छिलके, रद्दी कागज, पुरानी कॉपी पुस्तकें।

(6) उत्सर्जी पदार्थ या मल मूत्र।

विद्यालय अपशिष्ट की सूची:  

(1) टिफिन में आए फाॅयल या अन्य कागज।

(2) छोटे रह गए रबड़, पेंसिल व रंग आदि।

(3) खाद्य सामग्री के बचे हुए अवशेष,  चॉकलेट व बिस्किट आदि के रेपर।

(4) रफ कागज , पेंसिल के छिलके, खाली रिफिल, टूटे हुए पेंसिल व रबड़ ।

(5) मल मूत्र।

भ्रमण के दौरान उत्पन्न अन्य अपशिष्ट की सूची:  

(1) पॉलिथीन मिनरल वाटर एंड कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलें।

(2) फलों के छिलके, नमकीन और बिस्किट की खाली थैली व रेपर।

(3) चॉकलेट व टॉफी के रेपर, फाॅयल, डिस्पोजेबलल ग्लास, प्लेट , चम्मच आदि।  

इनमें से अनेक अपशिष्टों को कम किया जा सकता है। फल, सब्जियों, खाद सामग्रियों के शेष बचे भाग को पशुओं को खिलाया जा सकता है। डिस्पोजेबलल सामग्रियों के स्थान पर बार-बार या पुनः काम में लिए जा सकने वाली सामग्रियों; जैसे बर्तनों का उपयोग करना चाहिए। जैव निम्नीकरण अपशिष्टों का अपघटन सूक्ष्म जीवों द्वारा शीघ्र हो जाता है,लेकिन जैव - अनिम्नीकरणीय पदार्थ काफी वर्षों तक पर्यावरण में बने रहकर प्रदूषण का कारण बने रहते हैं।  

कुछ जैव अनिम्नीकृत अपशिष्ट निम्नलिखित है जिनको कम करना कठिन या असंभव है -

(1) पॉलिथीन की थैलियां।

(2) चॉकलेट ,टॉफी ,बिस्किट आदि के रेपर।

(3) धातु के बने पुराने स्केल बॉक्स , फाॅयल आदि।

(4) प्लास्टिक के बने बॉक्स , स्केल, पेन ,पानी की बोतल आदि।

(5) रबड़, चप्पल आदि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पर्यावरण के मुद्दे) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15049617#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

घरेलू वाहित मल के विभिन्न घटक क्या हैं? वाहित मल के नदी में विसर्जन से होने वाले प्रभावों की चर्चा करें।

https://brainly.in/question/15049878#

वैश्विक उष्णता में वृद्धि के कारणों और प्रभावों की चर्चा करें। वैश्विक उष्णता वृद्धि को नियंत्रण करने वाले उपाय क्या हैं?

https://brainly.in/question/15050051#

Similar questions