आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं। भारी बारिश हो रही है, तब अचानक आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं, और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं।एक काफी बूढ़ी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है। एक पुराना दोस्त जिसने एक बार आपकी जिंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो की बिल्कुल सही जीवन साथी प्रतीत होता है, जिसे आप सपने में देख रहे थे। आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं । ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?
Answers
Answered by
5
Frnd nd that old lady!!
Answered by
4
Answer:
मेरे हिसाब ए ही जवाब यह है :
ऐसी परिस्थिति में मैं उस समय अपनी कार को अपने दोस्त को दे दूंगा और अपने दोस्त को बोलूँगा पहले बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाए | मैं खुद अपने सपनो के साथी के साथ बस स्टॉप में उसके साथ रुक जाऊंगा | इसी प्रकार तीनों लोगों की सहायता हो जाएगी|
Similar questions