आप अपने किसी चूक के लिए बहुत लज्जित हैं और मां के सामने जाने का साहस भी नहीं जुटा पा रहे हैं। तथ्यों को स्पष्ट करते हुए माँ को पत्र लिखकर क्षमायाचना कीजिए।
Answers
अपने गलती कि माफी मांगने हेतु मां को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें
अनुराग हॉस्टल,
महात्मा गांधी मार्ग,
संत कबीर नगर
25 फरवरी, 2020
प्रिय मां,
मैं आपकी यह पत्र अपनी गलती के लिए माफी मांगने हेतु लिख रहा हूं। मैं आपसे माफ़ी मांगने के लिए आपके सामने आने का साहस नहीं जुटा पा रहा हूं इसलिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।
मैं जानता हूं कि मैंने जो किया है वह बहुत गलत है। मुझे आपसे ऐसे तीखे अंदाज़ में बात नहीं करनी चाहिए थी। मैं उस वक्त गुस्से में था इसलिए मैंने आपसे वैसे बात किया। मैं अपने किए पर बहुत शर्मिंदा हूं।
अतः आप मेरी बातों के समझ कर मुझे माफ़ कर दें। मुझे पता आप मुझे जरूर माफ़ करेंगी।
आपका पुत्र,
रोहन
Answer:
18, दरियागंज,
दिल्ली।
दिनांक 16 मार्च, 20XX
पूजनीय स्पर्श।
मैं इस पत्र के माध्यममाध्यमसससससससससससससससससससससससससससस,
सादर चरण-स्पर्श।
मैं इस पत्र के माध्यम से पिछले दिनों हुई अपनी गलती के लिए माफी माँगना चाहता हूँ। पिछले दिनों मैंने अपने पत्र में क्रोधवश बड़े भैया के लिए कुछ अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था। पत्र पढ़कर भैया को दुःख पहुँचा। इसका मुझे खेद हैं।
मेरे मन में बड़े भैया के लिए सदैव आदर का भाव रहा हैं। परन्तु मैंने भ्रमवश उनके हृदय को ठेस पहुँचाने का अक्षम्य अपराध किया हैं।
मैं अपनी भूल के लिए भाई साहब से तथा आपसे क्षमा-याचना करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसी गलती मुझसे भूलकर भी नहीं होगी। आशा हैं कि आप मुझे अबोध जान कर क्षमा कर देंगे।
पिताजीपिताजी को चरण-स्पर्श तथा पूनम को प्यार।
आपका पुत्र,
आपका नाम
Explanation: