Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आप अपनी कल्पना से लिखिए कि परदादी ने पतोहू के लिए पहले बच्चे के रूप में लड़की पैदा होने की मन्नत क्यों माँगी?

Answers

Answered by nikitasingh79
395
उत्तर :
परदादी को सदा लीक से हटकर चलने की आदत थी। परिवार में परदादी के पुत्र तथा पोते की भी बहनें थी इसलिए कोई ऐसा कारण नहीं था कि परदादी पतोहु के लिए पहली संतान के रूप में लड़के के स्थान पर लड़की की मन्नत मानती। उन्होंने समाज में प्रचलित परंपरा को तोड़ने के लिए ही पतोहु की पहली संतान लड़की होने की मन्नत मांगी थी क्योंकि आम लोग पहली संतान के रूप में लड़का मांगते हैं।वह संसार में प्रचलित परंपराओं के खिलाफ चलना चाहती थी इसलिए वे लड़की के जन्म की मन्नत मांगती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by hashtagshakshi
67

दादी को सदा लिख से हटकर चलने की आदत थी वह चाहती थी कि उनकी पतोहू कि पहले बच्चे के रूप में लड़की पैदा हो ताकि वह यह साबित कर सके कि वह एक लीक से हटकर चलने वाली औरत है और समाज की बेकार प्रथाओं को नहीं मानती i वैसे तो परदादी बहुत ही पारंपरिक महिला थी परंतु उस समय सब यही चाहते थे कि उनकी पहली संतान के रूप में पुत्र पैदा होना की पुत्री तो दादी अपने इस मन्नत वाले कदम से समाज के लिए एक उदाहरण बनना चाहती थी

Similar questions