आप अपने प्रलेस में सारणी कैसे डालते हैं? सेलों को तोड़ने तथा मिलाने में निहित चरणों का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
to breaking use ctl+enter and to add out side cell put corser and enter press
हम अपने प्रलेस मे सारणी निम्नलिखित रूप से डाल सकते है-
• टेबल मेनू मे इन्सर्ट पर क्लिक करिये और परिणामी मेनू से टेबल चुने|
•इससे इन्सर्ट टेबल डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा और कोलमो और पंक्तियों की कोई भी संख्या टाइप करें|
• अब हम चुने हुए संख्या वाली कॉलम और पंक्ति वाली सारणी स्क्रीन पर देख सकते है|
•अब कुछ पाठ्य टाइप करें| हम अपेक्षित सेल मे माउस को क्लिक करके इंसर्शन पॉइंट को एक सेल से दूसरे सेल मे ले जा सकते है|
सेलो को तोड़ने तथा मिलाने मे निहित चरणों का वर्णन निम्नलिखित है -
• सेलों को मिलाने के लिए दो या अधिक सेलों को चुने और "merge cell" पर क्लिक करें|
• सेलों को तोड़ने के लिए सेलों को चुने और "split cells " ऑप्शन पर क्लिक करें|
• split cell डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है और आपसे पंक्तियों तथा कॉलमों की संख्या पूछता है जिनमे हम सेलों को बाटना चाहेंगे|