English, asked by Anonymous, 5 months ago

आप अपने परिवार के साथ किसी एक प्रदर्शनी (Exhibition) को देखने गए थे। वहाँ पर आपने क्या क्या देखा ? वहाँ कौन-कौन सी चीजों ने आकर्षित किया ? जीवन में उनकी क्या उपयोगिता है ? अपना अनुभव बताते हुए अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखिए..

plz don't spam ✌✌✌​

Answers

Answered by temporarygirl
50

Hola mate

Here is your answer -

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय साक्षी ,  

               हेलो साक्षी आशा करती हूँ  तुम ठीक होगी । इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें  की हस्त कला प्रदर्शनी के बारे में बताना चाहती हूँ , जो मैं अपने परिवार के साथ देखने गई थी |  

मैं अपने परिवार के साथ हस्त कला प्रदर्शनी को देखने गई थी | इस प्रदर्शनी में लोग बहार के राज्यों से आए थे | अपने हाथों से बनाई हुई बहुत-बहुत सुन्दर चीज़ें बनाई थी | यह शिमला के रिज मैदान में लगी थी | हस्त कला प्रदर्शनी एक हफ्ता रही | मुझे तो देख कर विश्वास ही नहीं हो रहा था हाथ से इतना कुछ बना सकते है |

हर स्टाल पर बहुत सुन्दर-सुन्दर चीज़ बनाई थी | वहां पर हाथों के द्वारा बहुत सारी अच्छी-अच्छी चीज़ें बनाई थी | देखकर दिल खुश हो गया की हम हाथों की मेहनत से बहुत कुछ बना सकते है | प्रदर्शनी में मुझे हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़े मुझे अच्छी | जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि |  हाथ से बने पर्स भी थे जो बहुत मज़बूत थे | मैंने बहुत सारी चीज़ें खरीदी और अपने दोस्तों के लिए भी | बहुत मज़ा आया देखने का और सीखने को बहुत कुछ मिला | यह सब चीज़ें  अपशिष्ट पदार्थ से बनी हुई थी | हम यह सब पर बना सकते है और अपने रोज़ के जीवन में उपयोग ला सकते है | काश तुम मेरे साथ वहां होती ।  

मैं तुमसे  जल्द ही मिलूँगी  और तुम्हें अपने दौरे के बारे में बताऊंगी |  

तुम्हारी सहेली ,

आरती |

Answered by samidhaambavalesj025
1

Answer:

Explanation:

प्रिय मित्र,

मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं अपने परिवार के साथ एक प्रदर्शनी देखने गए थे। वहाँ हमने बहुत सारी चीजें देखी जैसे शॉपिंग विकल्प, उपहार आइटम्स, फूड स्टॉल और अन्य विभिन्न चीजें।

मुझे वहाँ पर दिखाए गए उपहार आइटम्स बहुत अच्छे लगे। वहाँ पर मैंने अपने परिवार के लिए कुछ अच्छे उपहार खरीदे। मैंने वहाँ पर कुछ आकर्षक फूड स्टॉल देखे जिन्हें देखते हुए मुझे बहुत भूख लगी थी।

वहाँ पर दिखाए गए उपहार आइटम्स और अन्य वस्तुएं मेरे लिए बहुत उपयोगी साबित हुए। वहाँ पर देखे गए उत्पादों की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी थी जिससे मुझे खुशी हुई।

इस तरह की प्रदर्शनी देखना बहुत ही मनोरंजक होता है। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत मज़ा किया। आप भी एक बार अपने परिवार के साथ किसी प्रदर्शनी को देखने जरूर जाएं।

धन्यवाद।

आपका दोस्त

Similar questions