Hindi, asked by sonikamohit7, 9 months ago

आप अपने विद्यालय की क्रिकेट टीम के कप्तान हैं आप किसी दूसरे विद्यालय की टीम के साथ क्रिकेट का मैच खेलना चाहते हैं अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य थे इसकी अनुमति मांगते हुए एक पत्र लिखिए Tell the answer In hindi plzzz Asap​

Answers

Answered by rishitoshjha10
11

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य, नवोदय पब्लिक स्कूल,

महेन्द्रगढ़।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम खालसा हाई स्कूल, महेन्द्रगढ़ से क्रिकेट का मैत्री मैच खेलना चाहती है। हमारे स्कूल में पिछले दिनों जब भाषण प्रतियोगिता हुई थी, तो उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा क आचार्य छात्रों के साथ आए थे। हमने उनसे इस मैच के बाबत बात की थी। उन्होंने अपनी ओर से इसकी सहमती प्रदान कर दी थी। यदि आप अनुमति प्रदान करें तो यह मैच अगले शनिवार को विद्यालय में खेला जा सकता है। आशा है आप छात्रों को उत्साहित करते हुए इस मैच की अनुमति प्रदान करेंगे तथा हमारे शरीरिक शिक्षा के आचार्य को इसके प्रबन्ध सम्बन्धी आवश्यक निर्देश देगें। सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मनीश शर्मा,

कप्तान, विद्यालय क्रिकेट टीम

दिनांक 10.11.2020

Answered by siri1534
2

Answer:

---Adress----

दिनांक:१४ मई,२०२०

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

परीक्षा भवन

_----City____

विषय:- विद्यालय की ओर से क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति हेतु ।

महोदय,

निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम बाल भारती स्कूल

की टीम से क्रिकेट मैच खेलना चाहती है । हमारे विद्यालय में पिछले

दिनों जब अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता हुई थी, तो उस विद्यालय के

शारीरिक शिक्षा के शिक्षक छात्रों के साथ आए थे हमने उनसे इस मैच

के विषय मे बात की थी।

उन्होंने अपनी ओर से इसकी अनुमति प्रदान कर दी थी। आप स्पर्धा के

महत्त्व को जानते हैं और छात्रों की भावनाओं को भी। यदि आप अनुमति

प्रदान करें तो यह मैच अगले शनिवार को विद्यालय में खेल जा सकता

है।

आशा है, आप छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इस मैच की अनुमति

प्रदान करेंगे तथा हमारे शारीरिक शिक्षा के शिक्षक को इसके प्रबंध के

संबंध मे आवश्यक निर्देश देंगे।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-

कक्षा-

(कप्तान, विद्यालय क्रिकेट टीम)

Similar questions