Hindi, asked by samruddhitodkar11, 3 months ago

आप अपने विद्यालय के पर्यावरण क्लब के अध्यक्ष है पेड़ बचाओ विषय पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आप अपने विद्यालय के पर्यावरण क्लब के अध्यक्ष बचाओ विषय पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता से संबंध आवश्यक जानकारी देते हुए सूचना लिखिए ​

Answers

Answered by FmSparthchoudhary
1

Explanation:

क्लब कर्मचारियों व उनके परिजनों के सांस्कारिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद तथा मनोरंजन का केन्द्र है। इसके समग्र विकास के लिए समिति के साथ चर्चा कर आवश्यक पहल करेंगे।

यह बात डीएसपीएम प्लांट के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर ने श्रम कल्याण समिति विद्युत गृह की ओर से जूनियर क्लब में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देने के बाद कही। एथलेटिक्स, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीई एमके चौधरी, एसपी बारले व पीआर खुंटे की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण हुआ। चौधरी ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को आयोजन को लेकर बधाई दी। इस दौरन श्रम कल्याण समिति के सदस्य व खिलाड़ी एसएन दुबे, सुरेश क्रिस्टोफर, पालेश्वर सिंह, मनहरण राठौर, एसके राठौर, एचएल टंडन, गौरेलाल पाण्डेय, अर्चना जोशी, शशिभूषण साहू, एसके सरकार तनोज मित्रा, शैलेन्द्र पैकरा, जितेन्द्र साहू, एलएस परिहार, सरोज राठौर, कविता ठक्कर व अन्य ने सांस्कृतिक एवं चित्र कला प्रतियोगिता कराया तथा अयोजन में सहयोग प्रदान किया।

छात्रा को पुरस्कृत करते डीएसपीएम प्लांट के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर।

Similar questions