Hindi, asked by palak783147, 4 months ago

आप अपने विद्यालय के सूचित अनुपम है विद्यालय में बाल दिवस मनाने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए सूचना लिखिए​

Answers

Answered by indian73
1

Answer:

हमारे प्यारे बच्चों

आप सबको पता है कि कल बाल दिवस है बाल दिवस में आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी को रंग बिरंगे कपड़े पहन के आने हैं बाल दिवस कार्यक्रम में डांस परफॉर्मेंस खेल कूद तथा भोज तथा कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे आप सबसे निवेदन है कि स्कूल में कोई भी मोबाइल फोन नहीं करना है या कोई भी ऐसी वस्तु ना लाएं इसे खो जाने पर भारी नुकसान हो इसका जिम्मेवारी स्कूल नहीं लेगा तो बच्चों आप सबको पता है बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है चाचा नेहरू बच्चों को बहुत मानते थे इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने को कहा तभी से लेकर आज तक हम बाल दिवस मनाते हैं और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं तो आप सब बच्चों से निवेदन है की कलरफुल ड्रेस पहन कर आए और गर्ल्स से निवेदन है की जींस टॉप पहन कर ना आए हो सिंपल ड्रेस पहन के आए और टीचर से रिक्वेस्ट है कि वह भी स्कूल के तरफ से उन्हें जो ड्रेस दिया गया है वही पहन कर आए और लेडीस टीचर साड़ी पहन के आ सकते हैं और नहीं तो जेंट्स टीचर भी कुर्ता पजामा पहन के आ सकते हैं धन्यवाद धन्यवाद

Explanation:

कृपया हमें ब्रांडिश्ड में डालें और हमने आपके क्वेश्चन का सही जवाब दिया है या नहीं यह हमें कमेंट में बताएं ओके थैंक्स हमारे जो समझ में आया हमने आपको बताया अभी यह आप अपने सर को बताएं क्योंकि हमारे स्कूल में ऐसे ही होता है इसलिए हमने आपसे बताया ओके थैंक्स प्लीज लाइक एंड कमेंट

Similar questions