Hindi, asked by rgopal30196, 6 months ago

आप अपने विद्यालय और अपने घर को किस प्रकार सुरक्षित और स्वच्छ रख सकते हैं ? इस
विषय पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए ।(100 शब्द)

Answers

Answered by ranihirdesh
3

Answer:

हम अपने विद्यालय तथा अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए निम्न उपायों का उपयोग कर सकते हैं हम मास्क पहने और उचित दूरी बना करके रखें क्योंकि याद रहे दो बस दूरी मार्क्स लगाना है जरूरी इससे हमारे ना केवल हमारे लोग हमारे परिवार हमारा समाज बचा रहेगा बल्कि हम भी सुरक्षित रहेंगे हमारा विद्यालय भी सुरक्षित रहेगा बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम सारे सारे के सारे नियमों का पालन करें और सभी बाकी सभी को भी नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित करें

Answered by bhatiamona
2

आप अपने विद्यालय और अपने घर को किस प्रकार सुरक्षित और स्वच्छ रख सकते हैं?

हम अपने विद्यालय और अपने घर को बहुत तरीकों से सुरक्षित और स्वच्छ रख सकते हैं | हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे साफ-सफाई रखते है| हमें घर की  रोज़ सफाई करनी चाहिए| घर के अंदर और बहार कभी भी कूड़ा नहीं फैंका चाहिए| घर के आस-पास हरियाली रखनी चाहिए| गंदा पानी इक्कठा नहीं होने देना चाहिए|

विद्यालय हम सन पढ़ने जाता है| विद्यालय को साफ करना हमारा कर्तव्य है| कक्षा रूम को साफ रखना चाहिए| अच्छे से झाड़ू लगाना चाहिए| जाले हटा देने चाहिए| कक्षा में कूड़ा नहीं फैंकना चाहिए| हमारी कक्षा का रूम जब स्वच्छ होगा तभी हम सब अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकते है|

हम सब का कर्तव्य बना है कि हम अपने विद्यालय और अपने घर को साफ रखें| रोज अच्छे से सफाई करें|

Similar questions