आप बुक फेयर देखने गए वहां का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
Answers
किताब प्रदर्शनी के अनुभवों के बारे में मित्र को पत्र
गणपत नगर,
सरोजबाग,
कानपुर।
14 जनवरी, 2020
प्रिय मित्र,
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर कभी खुशी हुई कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। तुमने मुझे पुस्तक मेले के बारे में बताने हेतु कहा था।
पीछे सप्ताह मैं दिल्ली के पुस्तक मेले में गया था। यह एक अंतरराषट्रीय पुस्तक मेला था। इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया था। मेरी कई सालों से पुस्तक मेले में जाने की इच्छा होती थी इसलिए इस बार मैं गया। मुझे वहां मुझे बहुत अच्छा लगा। वहां हर तरह की किताबें मौजूद थीं। ढेरों स्टॉल लगे हुए थे। सभी प्रकाशन ने अपने काउंटर खोल रखे थे। कई पुस्तकों के लेखक वहां स्वयं आए हुए थे।
पुस्तक मेले का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। मैंने भी कई पुस्तकें ली है। यह पुस्तक मेला मेरे किए यादगार रहेगा।
तुम्हारा मित्र,
रोहन