Hindi, asked by Topper1244667, 1 year ago

आप भी अपनी दिनचर्या के दो दिनों का वर्णन डायरी के रूप में कीजिये डायरी लेखन प्लीज हेल्प

Answers

Answered by shree972878
70

Answer:

diary

पहला दिन:- आज मैं कितना खुश हूं इतना दुखी भी। कारण यह है कि हम अपना घर बदल रहे हैं। खुशी इस बात की है कि नए घर जाएंगे नए दोस्त मिलेंगे नए पड़ोसी मिलेंगे। और दुख इस बात का है कि इस जगह पर जो मेरे करीबी दोस्त हैं या जो मेरे अच्छे पड़ोसी थे उन्हें छोड़कर जाना पड़ रहा है। पर फिर भी तो कहीं यह खुशी है कि उनसे मिलने तो आ पाऊंगा।

दूसरा दिन:-आज हमारे स्कूल में मेरा दिन बड़ा ही मनोरंजक रहा। क्योंकि आज स्कूल में मैजिक दिखाने वाला आया था। उसने खूब सारे मैजिक दिखाएं। और उसने कुछ चीजें बनाकर हमें दिया भी। उसमें से मुझे भी एक चीज मिले इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

Answered by kunalla5121
15

Explanation:

पहला दिन:- आज मैं कितना खुश हूं इतना दुखी भी। कारण यह है कि हम अपना घर बदल रहे हैं। खुशी इस बात की है कि नए घर जाएंगे नए दोस्त मिलेंगे नए पड़ोसी मिलेंगे। और दुख इस बात का है कि इस जगह पर जो मेरे करीबी दोस्त हैं या जो मेरे अच्छे पड़ोसी थे उन्हें छोड़कर जाना पड़ रहा है। पर फिर भी तो कहीं यह खुशी है कि उनसे मिलने तो आ पाऊंगा।

दूसरा दिन:-आज हमारे स्कूल में मेरा दिन बड़ा ही मनोरंजक रहा। क्योंकि आज स्कूल में मैजिक दिखाने वाला आया था। उसने खूब सारे मैजिक दिखाएं। और उसने कुछ चीजें बनाकर हमें दिया भी। उसमें से मुझे भी एक चीज मिले इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

Similar questions