Hindi, asked by studys305, 1 year ago

आप भारत के नागरिक हैं एक नागरिक के रूप में भावी प्रधानमंत्री से क्या अपेक्षाएं हैं और प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सेवा में ,

प्रधानमंत्री कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

नई दिल्ली 110011, भारत |

विषय: प्रधानमंत्री कार्यालय  को '' बधाई पत्र ''  

मान्यवर,

             मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं शिमला का रहने वाला हूँ | इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय  को बधाई देना चाहता हूँ |  एक बार फिर  भारत देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए आप बहुत सारी बधाई | आपने भारत देश के हित के  लिए और सेना के लिए जो कदम लिए उसकी जितनी प्रशंसा करें वह कम है | आपने देश से भ्रष्टाचार हटाने के लिए बहुत से कार्य किए उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ | आपने बहुत सारी योजनाएँ शुरू की किसानों और  ग्रामवासियों के लिए जिसके कारण आज सब के पास रहने को घर है , और घर का बच्चा स्कूल जा रहा है |

एक नागरिक के रूप में आपसे यही चाहता हूँ आप आगे भी ऐसा कार्य करेंगे और देश से भ्रष्टाचार और गरीबी हटा देंगे | एक बार मेरी और से प्रधानमंत्री कार्यालय बहुत --बहुत  बधाई जय हिंद |

धन्यवाद |

भवदीय,  

रितेश शर्मा |

Answered by Anonymous
0

Explanation:

सेवा में श्रीमान प्रधानमंत्री जी

नमस्कार

सबसे पहले आपको मैं बधाई देना चाहती हूं कि आप भारत के प्रधानमंत्री बने हैं और एक नागरिक के रूप में भारी प्रधानमंत्री से आपसे यही निवेदन है कि आप ऐसे ही भारत को एक अच्छे प्रगतिशील की ओर ले जाएंगे एक अच्छे वातावरण एक अच्छा देश से प्रगतिशील देश बनाएंगे और गरीब जनता की मदद करेंगे यही सोचकर आप को प्रधानमंत्री बनाया गया है ताकि आप देश की रक्षा कर सके और उन्नत थानों पर ध्यान दे सके जो जाति प्रथा अन्य वर्गों पर ध्यान दे रहे हैं वैसा आप आपसे निवेदन है कि आप अच्छे से अच्छा काम करिएगा करें

आपके प्रधानमंत्री बनने की मुझे बहुत खुशी है आशा है कि आपको भी उतना ही खुशी होगा कि आप देश की जनता के लिए कुछ कर बताएं और उनकी खुशी आपकी खुशी धन्यवाद जय हिंद जय छत्तीसगढ़

Similar questions