Hindi, asked by niharika21408, 9 months ago

आप भले तो जग भला लोकोक्ति पर एक कहानी

Answers

Answered by tiwarishrayansh
1

Answer:

आप भला तो जग भला (आयुष कुंडु)

२६ जनवरी १९८७ में एक छोटे से बच्चे का जन्म हुआ । उस लड़के का नाम राघव था । वह एक अमीर परिवार में पैदा हुआ था । जब वह छोटा था तब सारे गाँव के लोग उससे बुरी बाते करते थे क्योंकि उसका परिवार गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं करता था ।

राघव एक प्रसिद्ध पाठशाला में पढ़ाई करता था और वहाँ सारे छात्र बहुत मंहगे कपड़े पहनते थे और विदेशी गाड़ियाँ चलाते थे । एक दिन जब राघव स्कूल से वापिस आ रहा था तो उसने देखा कि एक बच्चा बारिश में बैठा था क्योंकि उसके पास कोई घर नहीं था । वह सिर्फ एक गंजी पहनकर और एक प्लास्टिक की थैली अपने सिर के ऊपर लेकर बैठा था । राघव ने अपने पिता से पूछा कि क्या वे उसके लिए पैसा दे सकते हैं । पर उसके पिताजी ने निराश भरा मुख बनाकर कहा कि हमें उन लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि वे लोग हम पर बुरा प्रभाव डालते हैं । यह सुनकर राघव बहुत दु:खी हो गया क्योंकि वह उस लड़के की मदद नहीं कर सकता था ।

उस दिन राघव ने अपने से एक वादा किया कि जब वह बड़ा हो जाएगा तब वह अपने सारे पैसे गरीब लोगों को देगा ताकि वे अच्छी ज़िंदगी बिता सकें । दस साल के बाद जब राघव के पिताजी की मौत हो गयी तब उसे विरासत में बहुत कुछ मिला तब उसने यहूदी बस्ती जाकर अपने सारे पैसे गरीब लोगों को दिये । वे लोग बहुत हैरान थे पर कृतज्ञ थे और लोगों ने उसके इस दयालुता भरे कार्य को देखकर एक सबक सीखा । उस दिन से जब भी वे देखते कि किसी के पास कुछ नहीं है तो वे लोग हमेशा उसकी मदद करते । सच ही है कि आप भला तो जग भला । हम अगर किसी का भला अथवा अच्छा करते हैं तो संसार भी अच्छा ही करता है ।

Answered by panchalsujal000
1

Answer:

आप भले तो जग भला। अगर आप हँसेंगे, तो दुनिया आपके साथ हँसेगी; परन्तु आपके साथ रोएगी कभी नहीं । अमेरिकन राष्ट्रपति लिंकन की सफलता का रहस्य यह था कि उन्होंने दूसरों की अनावश्यक नुक्ताचीनी से किसी का दिल कभी नहीं दुखाया।

Similar questions