Hindi, asked by AhirAnjali, 5 months ago

आप चेन्नई के रामचंद्र है आपका अनुक्रमांक 837 तथा कक्षा दसवीं बी है गत वर्ष आपका मासिक शुल्क कम था इस बार भी प्रधानाचार्य को मासिक शुल्क कम करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए-


Answers

Answered by Anonymous
7

सेवा में,

प्रधानाचार्य

केन्द्रीय विद्यालय

आवडी

चेन्नई

विषय:- मासिक शुल्क कम कराने हेतु

श्रीमान् जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं बी छात्र हूं गत वर्ष मेरे पिता का देहांत हो गया था जिसके के कारण पिछले वर्ष मेरा मासिक शुल्क कम कर दिया गया था आपसे निवेदन है कि इस वर्ष भी मेरा शुल्क कम कर दें ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं।

श्रीमान् जी मैंने नवीं कक्षा में 85% अंक लेकर विद्यालय के अग्रणी दस छात्रों में स्थान प्राप्त किया हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस वर्ष भी लगन और परिश्रम से स्थान बनाए रखूँगा।

धन्यवाद !

प्रार्थी

रामचंद

कक्षा दसवीं बी

अनुक्रमाक 837

दिनांक 22 मार्च 2020

Answered by sureshkumarkad24
0

Answer:

please let me know know if you are you can can be in the new York NY and

Similar questions