आप चिड़िया घर गए थे और वह एक विलुप्त होता प्रजाति देखा उसपर अपने मित्र को पत्र लिखा
You Gone to a Zoo and You saw a Endangered Species there. Write a Letter in Hindi to one of Your Friend.
Answers
Answered by
0
Answer
प्रिय मित्र जूही
नमस्ते
मैं कुशलतापूर्वक रहते हुए यह आशा करती हूं कि तुम भी सकुशल होगे। पिछले सप्ताह मैं अपने विद्यालय की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के लिए पटना का चिड़ियाघर घूमने गई थी। वहां पर हम सभी ने खूब मौज मस्ती की और काफी कुछ सीखा हमने तरह-तरह के जीव-जंतुओं को देखा एवं साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई। चिड़ियाघर के भव्य दृश्य को देखकर हम सभी विद्यार्थी अचंभित रह गए , हमने वहां पर जीव जंतुओं के अलग-अलग प्रजाति एवं अलग-अलग स्वरूप देखें। शाम ढलने से पहले हम सभी चिड़िया घर से बाहर आए । खानपान के बाद हम सभी आनंद पूर्वक बस में बैठ कर घर चले आए। अगर तुम मेरे साथ होती तो तुम्हें भी बहुत मजा आता। बाकी सब ठीक है।
तुम्हारी मित्र
नेहा
Similar questions