आप एक बहस में हिस्सा ले रहे हैं जहाँ आपको इस बयान के समर्थन में तर्क देने हैं कि 'मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है।' इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर दो तर्क पेश कीजिए।
Answers
Answer with Explanation:
इस बयान के समर्थन में तर्क कि 'मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है' :
भारत में मुस्लिम आबादी कुल आबादी का 13.4% है तथा भारत में इन्हें हाशिये वाला समुदाय माना जाता है।
मुस्लिम समुदाय निम्नलिखित कारणों से हाशिये पर है :
(1) मुस्लिम समुदाय आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए हैं तथा आर्थिक विकास से उपेक्षित रहे हैं। भारत में 63.6 % मुस्लिम कच्चे घरों में रहते हैं, जबकि 55.2% हिंदू कच्चे घरों में रहते हैं।
(2) भारत में 65% हिंदू साक्षर है , जबकि 59% मुस्लिम साक्षर है। मुस्लिम समुदाय में केवल 7 से 16 वर्ष के बच्चे स्कूल जा पाते हैं , जो कि अन्य समुदाय में बहुत कम है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/11144850
आदिवासी लगातार हाशिये पर क्यों खिसकते जा रहे हैं? दो कारण बताइए।
https://brainly.in/question/11144846