Hindi, asked by RatanD, 5 months ago

आप एक औद्योगिक शहर में रहते हैं | आपके परिसर में कारखानों और वाहनों से
होनेवाले ध्वनि-प्रदूषण के कारण विद्यार्थियों को घर पर पढ़ाई करने में कठिनाई का
सामना करना पड़ता है | अतः महानगरपालिका को इस समस्या की जानकारी देते हुए
अपने परिसर में एक ध्वनिरोधक पुस्तकालय बनवाने हेतु निवेदन पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by ap4920015
1

Explanation:

ध्वनि प्रदूषण या अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं, जिससे मानव और जीव जन्तुओं को परेशानी होती है। इसमें यातायात के दौरान उत्पन्न होने वाला शोर मुख्य कारण है। जनसंख्या और विकास के साथ ही यातायात और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि होती जिसके कारण यातायात के दौरान होने वाला ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। अत्यधिक शोर से सुनने की शक्ति भी चले जाने का खतरा होता है।

एक बोइंग 747-400 लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे

== ध्वनि के स्रोत == दुनिया भर में सबसे ज्यादा शोर के स्रोत परिवहन प्रणालियों, मोटर वाहन का शोर है, किंतु इसमें वैमानिक शौर-शराबा तथा (aircraft noise) रेल से होने वाला शोर भी शामिल है।[1] खराब शहरी नियोजन (urban planning) ध्वनि प्रदूषण को बढा सकता है, क्योंकि इसके साथ-साथ औद्योगिक और आवासीय इमारतें आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण का कारण बन सकते हैं। अमेरिकन शहरी परिवहन विभाग खराब शहरी नियोजन ( शहरी नियोजन) आवाजाचे प्रदूषण, तसेच औद्योगिक व निवासी इमारती, निवासी भागात ध्वनि प्रदूषण वाढवू शकते. कारण होऊ शकते. अन्य स्रोतों में कार्यालय के उपकरण, फैक्टरी मशीनरी, निर्माण कार्य, उपकरण, बिजली उपकरण, प्रकाश व्यवस्था (lighting) गुनगुनाना एवं ऑडियो मनोरंजन सिस्टम आते है। इतर स्रोतांमध्ये ऑफिस उपकरणे, कारखाना यंत्रणा, बांधकाम कार्य, उपकरणे, पॉवर टूल्स, लाइटिंग ( एन लाइटिंग लाइटिंग) आणि संगीत मनोरंजन प्रणाली समाविष्ट आहे.

Similar questions