Hindi, asked by dipti193, 4 months ago

आप एक योग प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हो इस संबंध में युवाओं को आकषित् करते वाला एक  विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
17

                           योग प्रशिक्षण केंद्र का विज्ञापन

युवा साथी कृपया ध्यान दें।

आपके शहर में खुल गया है।

वेदांत योग प्रशिक्षण केंद्र

  • योग सिखाने वाला एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र
  • जहाँ आप सीख सकते हैं, योगासन, प्राणायम, मेडिटेशन आदि।
  • योग को अपनायें और अपना जीवन निरोगी बनायें।
  • युवाकाल में ही योग को अपना कर आप अपने जीवन को दीर्घायु बना सकते हैं।
  • योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण।
  • तीन महीने के प्रशिक्षण से आप योगासन के चैंपियन बन जायेंगे।
  • फीस एकदम किफायती।
  • समय आपकी सुविधानुसार सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक कोई भी।
  • तो साथियो देर कैसी...?

आज ही नीचे दिये नंबरों पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त करें।

संपर्क: 987654321 / 0123456789

हमारा पता...

Z-406, शिव विहार,

राजनगर (उत्तम प्रदेश)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और विज्ञापन लेखन —▼

खेलकूद के सामान की दूकान के लिए एक विज्ञापन लिखिए I

https://brainly.in/question/14564715

अपना घर किराये पर देने हेतु एक विज्ञापन लिखिए I

https://brainly.in/question/14566849

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by neerajverma38001
0

Answer:

give me a answer for latter अपने क्षेत्र मे एक योग प्रशिक्षण केन्ट

खोले जाने का अनुरोध करते हुए

स्वास्थ्य मंत्री को लगभग पत्र

Similar questions