आप हेडर और पाद लेख से क्या समझते है सभी हेडर और पाद लेख k प्रकार और गुण बताए
Answers
Answered by
0
हैडर यानी शीर्ष लेख और फुटर यानि पाद लेख से तात्पर्य किसी दस्तावेज के ऊपरी और निचले हिस्से से होता है। हैडर को शीर्ष लेख के नाम से जाना जाता है। यह वह क्षेत्र होता है जो किसी दस्तावेज के ऊपरी मार्जिन को निर्धारित करता है। इस मार्जिन का प्रयोग कंपनी के नाम, कंपनी के लोगो और दस्तावेज की पृष्ठ संख्या आदि को दर्शाने के लिए किया जाता है। किसी भी दस्तावेज में हैडर का मार्जिन 0.5 इंच का होता है। एमएस वर्ड के सभी फाइलों में हैडर मौजूद होता है।
फुटर यानि पाद लेख से तात्पर्य किसी दस्तावेज के निचले हिस्से से होता है, जो दस्तावेज के नीचे के मार्जिन को निर्धारित करता है। फुटर में दस्तावेज संबंधी कोई सामान्य जानकारी दर्शाई जाती है। जैसे पृष्ठ संख्या आदि। इसका मार्जिन भी हैडर की भांति 0.5 इंच रहता है।
Similar questions