Hindi, asked by rocker1278, 1 year ago

आप हिंदी अध्यापिका कि अध्यापन शैली पर दो छात्रों के परस्पर संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखे।
...

Answers

Answered by sap000006
17
I hope you like it if you like this answer please please mark me as a brain list
Attachments:
Answered by Priatouri
7

हिंदी अध्यापिका जी की अध्यापन शैली पर दो छात्रों के बीच संवाद।

Explanation:

राघव: कमल क्या तुम मुझे निबंध में संकेत बिंदुओं का उपयोग करना समझा सकते हो?

कमल: हाँ हाँ क्यों नहीं। पर तुम तो कक्षा में आए थे फिर तुम्हें संकेत बिंदुओं के उपयोग से निबंध लेखन क्यों नहीं आ रहा?

राघव: क्योंकि मुझे हिंदी की अध्यापिका जी की अध्यापन शैली बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है वह बहुत जल्दी-जल्दी सब समझाती हैं और फिर लिखने का काम दे देती हैं इसलिए मुझे समझ ही नहीं आ पाता।

कमल: यदि वे बहुत जल्दी समझ आती हैं तो तुम्हें उनसे एक बार धीरे समझाने के लिए बोलना चाहिए। हालांकि उनकी गति बहुत तेज नहीं है लेकिन फिर भी हम लोग भी उन्हें कभी-कभी उन्हें एक ही चीज दोबारा समझाने के लिए बोल देते हैं।

राघव: पर फिर मुझे लगता है कि उन्हें लगेगा हम उनकी अध्यापन शैली पर संदेह कर रहे हैं।

कमल: नहीं नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है| अध्यापिका जी बहुत अच्छी है और वह हमसे बहुत प्यार करती हैं इसलिए हमें हर चीज प्यार से समझाना चाहती हैं | हाँ यह जरूर है कि कक्षा का पाठ्यक्रम खत्म कराने के लिए उनकी गति थोड़ी तेज है परंतु वे छात्रों के कहने पर अपनी गति को धीमा कर लेंगी।

राघव: ठीक है मित्र मैं अध्यापिका जी से अगली कक्षा में अपनी सारी गलतियों को सुधारने के लिए निवेदन करूंगा।

कमल: हाँ बिल्कुल सही उनकी अध्यापन शैली में कोई गलती नहीं है शायद हमें कभी-कभी थोड़ा ज्यादा समय लेना पड़ जाता है किसी चीज को समझने के लिए।

राघव: हाँ मित्र धन्यवाद|

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions