India Languages, asked by Blakestevenson5639, 11 months ago

आप इण्डो-इस्लामिक या इण्डो-सारसेनिक शब्दों से क्या समझते हैं? क्या आप इस शैली के लिए किसी दूसरे नाम का सुझाव दे सकते हैं?

Answers

Answered by Adreshdebnath
1

Answer:

haaaaa

WINNER WINNER CHICKEN DINNNER

Answered by bhatiamona
1

आप इण्डो-इस्लामिक या इण्डो-सारसेनिक शब्दों से क्या समझते हैं? क्या आप इस शैली के लिए किसी दूसरे नाम का सुझाव दे सकते हैं?

उत्तर : इण्डो-इस्लामिक या इण्डो-सारसेनिक यह भवन की निर्माण की तकनीकी है| तेरहवीं शताब्दी के प्रारंभ में तुर्की ने भारत में दिल्ली सल्तनत को हासिल कर लिया उसके पश्चात भारत की भवन निर्माण कला में कुछ परिवर्तन आए| मुस्लिम शासकों ने स्थानीय  सामग्रियों संस्कृतियों ओर परम्पराओं अपने साथ लाई गई तकनीकों के साथ अपना लिया | उन्होंने इन तकनीकों को देखा-परखा कुछ को स्वीकार किया , कुछ को अस्वीकार किया और कुछ को यथोचित परिवर्तन के साथ अपना लिया|

इस प्रकार वास्तुकला के क्षेत्र में अनेक संरचनात्मक तकनीकी , शैलियों रूपों और साज सजाओ का मिश्रण तैयार किया गया| इस मिश्रण के फलस्वरूप भवन निर्माण की जो तकनीकें अस्तित्व में आई उन्हें सामूहिक रूप से इन्ड-इस्लामिक और इण्डो-सारसेनिक का नाम दिया| हम इन्हें इन्डो अरनिक वास्तुकला भी कहते है|  

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

भारतीय कला का परिचय  कक्षा -11

पाठ-8 इण्डो-इस्लामिक वास्तुकला के कुछ कलात्मक पहलू  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जाए

तेरहवीं शताब्दी में भारत में भवन निर्माण के कौन-से नए प्रकार अपनाए गए?

https://brainly.in/question/16398552

Similar questions