(३)आप जीवन में किसे अपना आदर्श मानते हैं ? अपने आदर्श का चित्र चिपकाएँ और उनके किन गुणों को आप अपनाना चाहते हैं और क्यों लिखिए
Answers
Answer:
मेरे आदर्श तो मेरे माता पिता हैं क्योंकि सिर्फ माता पिता ही हैं जो आप को जीवन में निस्वार्थ भाव से प्रेम करते हैं
उन्होंने ही मुझे इस लायक बनाया की मै अपने माता पिता अपनी बहनों अपने बीवी बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकूं
एक बात जो मैं सोचता हूँ कि हीर रांझा मिर्ज़ा सहबा इन सब को लोग अपने प्रेम अदर्श क्यों मानते हैं अपने माता पिता को क्यों नहीं देखिए ना तो हीर ने राँझे के लिए रोटी पकाई ना मिर्जे ने सहबा के बच्चे पाले ना इन सब ने अपना कोई घर बनाया ना ही मेहनत कर घर का राशन लाये ये कैसी लव स्टोरी हुई?????
लव स्टोरी तो हमारे माता पिता की है जिन्हें उन के माता पिता ने बिना उन की पसंद नापसंद पूछे ब्याह दिया और इन्होने ये रिश्ता सारी उम्र निभाया सुख दुख सब मिलकर काटा पर कभी शिकायत नहीं की अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी देने के लिए अपने शौनक अपनी जरूरतों को नाज़ान्दाज़ किया
मैंने अपनी ज़िंदगी में इस से बढ़िया लव स्टोरी और कोई नहीं देखी